नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म और वेब सीरीज में तो आपने कई एक्टर्स को पुलिस का किरदार निभाते हुए देखा होगा लेकिन इस बार होने जा रहा है इसका बिल्कुल उलट। जी हां, इस बार एक एक्टर नहीं बल्कि एक आईएएस ऑफिसर को आप वेब सीरीज में एक्टिंग करते हुए देखने वाले हैं। इस आईएएस ऑफिसर का नाम है अभिषेक सिंह जिन्होंने अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। अभिषेक ने बातचीत की और अपने इस सफर से जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर कीं।
हाल ही अभिषेक का एक सॉन्ग रिलीज हुआ है जो सुपरहिट साबित हुआ है। इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि कैसे वो इसका हिस्सा बनें। अभिषेक ने बताया कि कैसे वो एक आईएएस ऑफिसर से एक एक्टर बने। उन्होंने आईएएस ऑफिसर होते हुए एक्टिंग के सेट का अपना पहला एक्सपीरियंस बताया जो काफी मजेदार था। इसके साथ ही अभिषेक ने अपने इस सफर से जुड़ी कई और मजेदार बातें शेयर कीं।