दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) के साथ आने वाली फिल्म (Film) में काम करने के लिए अच्छी-खासी फीस (Fees) चार्च कर रही हैं.
मुंबई. जहां एक तरफ धीर-धीरे फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ आने वाली फिल्मों से जुड़ी जानकारियां भी सामने आने लगी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक आने वाली फिल्म जबरदस्त चर्चा में आ गई है. इस फिल्म में दीपिका, ‘बाहुबली’ नाम से मशहूर हो चुके अभिनेता प्रभास (Prabhas) के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें लगातार सामने आ रही हैं. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की फीस (Fees) को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका ने इतनी तगड़ी फीस चार्ज की है कि वो भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. प्रभास के साथ फिल्म करने वाली हैं. वहीं बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले स bataya है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म के लिए पूरे 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका इन दिनों फिल्म और एक्टर की फीस के हिसाब से अपनी फीस की डिमांड करती हैं. दीपिका ये मानती हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत से वो मुकाम हासिल किया है जहां वो फीस के मामले में जेंडर इक्वेलिटी की हकदार हैं. ye pahli bar hai jab deepika इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दीपिका की फीस प्रभास के जितनी नहीं है, प्रभास को इस फिल्म के लिए 50 करोड़ मिल रहे हैं लेकिन इसके साथ ही 20 करोड़ फीस चार्ज करते दीपिका भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अगर ये बात सही है तो दीपिका पादुकोण ने सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए थे.बात करें फिल्म की तो वैजयंती मूवीज ने भारतीय सिनेमा में अपने 50 साल के सफर को यादगार बनाने के लिए ‘बाहुबली’ प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म बनाने की घोषणा की है. ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. यह प्रभास की 21वीं फिल्म होगी. फिल्म का निर्देशन अश्विन नाग करेंगे. ये फिल्म साइंस-फिक्शन पर बेस्ड होगी. संभावना जताई जा रही है कि यह फिल्म इस प्रोडक्शन हाउस में बनी रोमांचक फिल्मों में से एक होगी.