सिकरारा :थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेंहदी मलसिल गांव निवासी एक 19 वर्षीय दलित बालिका ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा मेंहदी मलसिल निवासी दलित स्व कन्हैयालाल गौतम की लगभग 19 वर्षीय पुत्री शोभा ने अज्ञात कारणों से मंगलवार की सुबह घर के समीप पाही के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।जानकारी होने पर परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।तथा घटना की सूचना सिकरारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस युवती का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुऐ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तथा घटना के संबंध में परिजनों सहित ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका अभी अविवाहित थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ भी थी जिसका दवा भी चल रहा था। मृतका छः भाई बहनो में चौथे नंबर पर थी भाई सबसे छोटा है ।माली हालत भी ठीक नही है । इस संबंध में उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामला आत्महत्या का है।












