केराकत। मंगलवार की आयी रिपोर्ट में केराकत क्षेत्र में रिकार्ड 19 लोगों के करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।इसमे अधिकतर लोग नगर के ही है।नरहन, गोलावार्ड, नालापार, शेखजादा,स्टेशन रोड मोहल्ले में करोना मानों आग की तरह फैल रहा है।फिलहाल में नरहन,गोलावार्ड, नालापार को ही सील किया गया है।लेकिन अन्य मोहल्लों में भी करोना का खतरा बढ़ रहा है।सेनीटाइजेशन कि भी कोई व्यवस्था नगर में नही दिख रही।जिससे नगर के काफी लोगों में रोष व्याप्त है।