sankalp savera दीपिका पादुकोण जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन करने वाले हैं. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी. फिल्म का नाम अभी तक डिसाइड नहीं किया गया है. लेकिन क्योंकि ये प्रभास की 21वीं फिल्म है इसलिए फैंस ने इसका नाम ‘प्रभास 21’ रखा गया है.
इस फिल्म में दीपिका का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसमें दीपिका पादुकोण की आंखे दिखाई दे रही हैं और आधा चेहरा दिखाई दे रहा है.
प्रभास की पिछली फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. लेकिन क्रिटिकली फिल्म को ज्यादा तारीफें नहीं मिली थी. अब जब प्रभास दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं तो उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी. ऐसे में हम आपको दीपिका पादुकोण की पिछली 5 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट लेकर आए हैं. जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं..
छपाक- 2020 – दीपिका पादुकोण की पिछली रिलीज फिल्म ‘छपाक’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म ने पहले दिन 4.77 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने बढ़त हासिल करते हुए पहले वीकेंड में 19.02 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने पहले हफ्ते में 28.38 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं फिल्म ने कुल कमाई 34.13 की थी. फिल्म की क्रिटिक्स की काफी तारीफ मिली थी.
पद्मावत- 2018 : दीपिका पादुकोण की पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल किया था. फिल्म को पहले दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, पहले वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए कुल 114 करोड़ रुपए कमाए थे. पद्मावत ने पहले हफ्ते में 166 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. वहीं, फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ रुपए रही थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
XXX- Return of xander cage (2017)- दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. कुल 8.5 करोड़ डॉलर रुपए की लागत में बनी फिल्म ने कुल 34.61 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.
बाजीराव मस्तानी- 2015 : रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. फिल्म ने पहले दिन 12.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं पहले वीकेंड ने फिल्म ने 46.77 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. वहीं बढ़त हासिल करते हुए फिल्म ने, 86.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. फिल्म की कुल कमाई 184 करोड़ रुपए रही थी.
तमाशा- 2015 : इससे पहले रिलीज हुई फिल्म तमाशा को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फिल्म ने पहले दिन 10.87 करोड़ रुपए की कमाई की थी. पहले वीकेंड में फिल्म ने 38.23 करोड़ रुपए और पहले हफ्ते में करीब 53.5 करोड रुपए कमा लिए थे. फिल्म की कुल कमाई करीब 65 करोड़ रुपए रही थी.