SANKALP SAVERA
गाजीपुर। दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करते समय दो युवक डूब गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहवल थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी संदीप गुप्ता 18 वर्ष, सुजीत गुप्ता 17 वर्ष जो सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने खालिसपुर बवाड़े घाट पर गये। स्नान करते समय दोनों अचानक गहरे पानी में चले गये। जिसमे दोनों की डूब कर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सुहवल पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के साथ शव की तलाश की लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नही हुआ है।