विकास दुबे की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. विकास के शरीर से तीन गोलियां आरपार हुई थीं. शरीर में कुल दस जख्म मिले हैं. छह जख्म गोलियों के हैं, जबकि अन्य चार जख्म शरीर के दाहिने हिस्से में हैं.
एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. विकास के शरीर से तीन गोलियां आरपार हुई थीं. शरीर में कुल दस जख्म मिले हैं. छह जख्म गोलियों के हैं, जबकि अन्य चार जख्म शरीर के दाहिने हिस्से में हैं. ये जख्म गोलियां लगने के बाद गिरने से हुए.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक गोली दाहिने कंधे और बाकी गोलियां बाएं सीने पर लगी थीं. इसके अलावा दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में चोटें हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक, पहली गोली विकास के कंधे पर लगी. अन्य दो गोलियां सीने पर लगीं. उसके सिर पर हल्का सा जख्म व सूजन भी थी. कोहनी फट गई थी.
विकास दुबे के पेट और पसली में भी थोड़ा गहरा जख्म व सूजन आई. एसटीएफ ने एनकाउंटर पर दावा किया था कि विकास ने उन पर गोली चलाई, तब उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. हालांकि शुरुआत में खबर आई थी कि उसे चार गोली लगी, जिसमें तीन गोली उसके सीने में लगी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दो गोली सीने में लगने की बात सामने आई है.
![](https://sankalpsavera.com/wp-content/uploads/2020/07/postmortem_0saank-1024x666.jpeg)
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के डायग्राम में आप देख सकते हैं कि चार, दो और तीन स्पॉट पर विकास दुबे को गोली लगी, जो पांच, छह, सात स्पॉट से आर-पार हो गई. गोली लगने की वजह से विकास दुबे के एक, आठ, नौ और दस स्पॉट पर चोटें आई हैं. यानी विकास के शरीर से तीन गोलियां आरपार हुई थीं. शरीर में कुल दस जख्म मिले हैं.
फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक, पहली गोली विकास के कंधे पर लगी. अन्य दो गोलियां सीने पर लगीं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ब्लैकनिंग का जिक्र नहीं है. इससे ये साफ नहीं हो सका है कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई. इस पूरे एनकाउंटर की जांच के लिए योगी सरकार ने न्यायिक कमेटी का गठन किया है.
क्या है पूरा मामला
विकास दुबे और उसके साथियों ने कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्या के सात दिन बाद विकास दुबे उज्जैन से पकड़ा गया था. पुलिस के मुताबिक, उसे कानपुर लाते समय एसटीएफ की गाड़ी पलट गई. इस दौरान विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. एनकाउंटर में वह मारा गया.