SANKALP SAVERA मछलीशहर। उपकेन्द्र पर तैनात लाइन मैन ने कोतवाली में पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है।आक्रोशित विद्दुत कर्मियों ने विद्दुत आपूर्ति ठप्प कर हड़ताल पर चले गये और विद्दुत उपकेन्द्र पर आरोपी पुलिस कर्मियों पर एफ आई आर की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये।सभी फीडरों की लाइन ठप्प होने से उपभोक्ता परेशान हैं।
बताया जाता है कि शनिवार दोपहर मछलीशहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक धन्नजय रॉय व विजय दिवाकर कोतवाली के सामने बैरकोटिंग कर हमराहियों के साथ बिना मास्क लगाये लोगों व गाड़ियों के कागजात की जाँच कर रहे थे। तब तक एक ही बाइक से गुजर रहे दो लाइनमैन रमा कान्त व संविदा विद्दुत कर्मी गुड्डू को रोककर बिना मॉस्क लगाने के आरोप में चालान कर दिया।जबकि विद्दुत कर्मी गमछा होने के बावजूद भी चालान करने का आरोप लगाने लगे।अंत मे लाईन मैन द्वारा जेई अवधेश कुमार यादव को घटना की जानकारी दी गई।इसके बाद जेई के कहने पर कोतवाली की लाईट काट दी गई।बताया गया कि लाइन काटने गये दोनों लाइनमैनो की कोतवाल ने जमकर पिटाई कर दी। जानकारी होने पर बिजली विभाग के एक्स ई एन आर. एम. मिश्र, एसडीओ अमर देव सिंह पटेल व प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय की उपस्थिति में वार्ता हुई।दोनो बाद पक्षों में समझौता हो गया। एसडीओ अमर सिंह पटेल ने बताया कि थोड़ी देर बाद कोतवाल ने वापस बुलाकर मीडिया कर्मियों की उपस्थिति मे कहा कि लाइनमैनो को दरोगा को गाली देने के आरोप मे मारा गया। इसके बाद विद्दुत कर्मी उपकेंद्र पहुंचे जहां कोतवाली पुलिस पर गुड्डू नाम के संविदा लाईन मैन की पिटाई करने का आरोप लगाकर मछलीशहर कस्बा,मधुपुर, सतहरिया,मुंगरा बादशाहपुर,बंधवा, बरईपार सहित सुजानगंज के फीडर की आपूर्ति ठप्प कर दी गई।सभी विद्दुत कर्मी विद्दुत उपकेन्द्र पर नारे बाजी करते हुये धरने पर बैठ गये।आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफ आई आर की मांग पर अडे रहे। शाम तक बिजली कर्मी व पुलिस कोई भी झुकने को तैयार नही है। दोनों की अहम की लड़ाई में आम जनता इस भीषण गर्मी में पिस रही है।मामले बाबत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी को मोबाइल बंद बता रहा था।प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कोतवाली में समझौता हो गया था। बाद में पिटाई का आरोप लगाकर हड़ताल करने की सूचना मिल रही है। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।