Sankalp Savera शुरुआती जांच में यह सामने आया कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक दूसरे को नहीं जानते. कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें एक ही वार्ड में रखा गया था. फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र के पनवेल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के कोंन गांव कोविड क्वारनटीन सेंटर में गुरुवार रात को एक महिला के साथ बलात्कार हुआ. हैरान की बात तो यह है कि बलात्कार करने वाला आरोपी और पीड़िता, दोनों कोरोना मरीज हैं.
पनवेल पुलिस के मुताबिक, पनवेल के कोंन गांव में इंडिया बुल्स की खाली इमारतों में पनवेल और नवी मुंबई महानगर पालिका ने कोविड क्वारनटीन सेंटर बनाया है. यहां कोरोना संक्रमित आरोपी और पीड़िता को कुछ दिनों पहले ही क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था.