गुजरात के मंत्री के बेटे को फटकार लगाकर सुर्खियों में आईं एलआरडी सुनीता यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सूरत पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मदत्त ने सुनीता के खिलाफ तीन आरोपों में जांच के आदेश दिए हैं.
गुजरात के मंत्री के बेटे को फटकार लगाकर सुर्खियों में आईं एलआरडी सुनीता यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सूरत पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मदत्त ने सुनीता के खिलाफ तीन आरोपों में जांच के आदेश दिए हैं. इनमें मंत्री के बेटे को फटकार लगाने के मामले की जांच पहले से चल रही है.
सूरत पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मदत्त ने सुनीता यादव के खिलाफ सड़क पर उठक-बैठक कराने और 9 जुलाई से अपनी ड्यूटी से गायब होने के मामले पर जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि गुजरात में स्वास्थ्य मंत्री कुमार कनानी के बेटे प्रकाश को कानून का पाठ पढ़ाने वालीं कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने इस्तीफा दे दिया था.आजतक से बात करते हुए सुनीता यादव ने कहा था कि उस दिन बड़ी घटना होते-होते रह गई, मेरी किस्मत अच्छी थी कि वहां पर एक FoP का जवान था जिसने वीडियो बनाई. इससे मैं साबित कर सकती हूं कि मैं उस वक्त सही थी. उस दिन क्या हुआ, ये हम पूरी बात नहीं बता सकते हैं. क्योंकि अभी तक मेरा इस्तीफा स्वीकारा नहीं गया है.सुनीता यादव सूरत के वराछा थाना क्षेत्र के मिनी बाजार इलाके में तैनात थी. शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे स्वास्थ्य राज्यमंत्री कुमार कानानी के समर्थक बिना मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे थे. सुनीता ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद मंत्री का लड़का प्रकाश अपने पिता की गाड़ी लेकर समर्थकों के पास पहुंच गया.गाड़ी पर पिता का नाम और विधायक पद लिखा था. लेकिन यह महिला पुलिस कर्मी बिना डरे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मौके पर डटी रही. उसने अपने सीनियर अधिकारी को फोन किया और सारी वस्तुस्थिति समझाई. अधिकारियों ने सुनीता यादव को घर जाने के लिए कहा. मंत्री के बेटे और सुनीता यादव की बहस का एक वीडियो वायरल हो गया था.