sankalp savera समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश सचिव सत्यजीत कुमार यादव मिन्टु के नेतृत्व में जफराबाद बिधान सभा के नवनियुक्त बिधान सभा अध्यक्ष रमेश सहानी का राजेपुर त्रिमुहानी के केदारनाथ सिटी माडल स्कुल पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर प्रदेश सचिव सत्यजीत कुमार यादव मिन्टु ने कहा कि मै समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम एवं जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हु कि एक गरिब परिवार किसान परिवार के पिछड़ी जाति के रमेश सहानी को मौका दिए और आने वाले 2022के चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया जाएगा नवनियुक्त बिधान सभा अध्यक्ष रमेश सहानी ने कहा जो हमे मौका मिला है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम एवं जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव जी जो हमारे पर विश्वास किए है उस पर खड़ा उतरने का कार्य करेगे और जफराबाद बिधान सभा में केवट,बिन्द,सहानी, सुरहिया, माझी, कहार कोहर,लोहार सभी पिछड़ी जातियों का यह इच्छा है कि आने वाले समय में 2022 के चुनाव अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगे इस मौके पर राजु निषाद, विकास निषाद, शिवमुरत सरोज, मोहित यादव जे.पी यादव, रामेश्वर निषाद, दिलावर सिंह (प्रबंधक) ब्रजमोहन सरोज रवि यादव रान्झा (समाजवादी गायक) मुलचन्द यादव ,दिनेश निषाद, आदि लोग उपस्थित थे