sankalp savera जिला कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया प्रदेश सरकार के तानाशाही का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया नगर मजिस्ट्रेट महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया । कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए सौरभ शुक्ला ने बताया कि प्रदेश व केंद्र की सरकार की तानाशाही चरम पर है इस सरकार में पीड़ित व गरीब ,मजलूम की मदद करना गुनाह हो गया है हम किसी की मदद करने जाते हैं तो पुलिस गिरफ्तार कर लेती है उन्होंने बताया कि आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी सोनभद्र (उम्भा )में एक वर्ष पूर्व शहीद हुए आदिवासियों के स्मृति में संवेदना व्यक्त करने पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे लेकिन भदोही गोपीगंज रास्ते में ही अमानवीय व्यवहार के साथ पुलिस प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया इस तानाशाही के विरोध में हम सरकार से मुख्यमंत्री जी से यह आग्रह करते हैं उन्हें रिहा किया जाए अन्यथा हम कांग्रेस जन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इस अवसर पर विशाल सिंह हुकुम, मनोज मिश्र, गौरव सिंह सनी, राजन तिवारी , आविश इमाम सनी, वैभव शुक्ला अशरफ अली, अशरफ खान इश्तियाक अहमद, चंद्रशेखर, अभिनंदन अजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता आज़म जैदी किया।












