sankalp savera जौनपुर- नगर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए हनुमानघाट सर्राफा मंडी को सील करने के आदेश जिला प्रशासन ने किया । नगर पालिका परिषद ने कई जगह बैरीकेट कर क्षेत्र की गलियों को सील कर दिया। शहर का सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र हॉट इस्पाट एरिया बना। जिसकी वजह से आम जनमानस में भय व्याप्त है ।