जौनपुर । एसपी अशोक कुमार ने आज चार दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया है । मीडिया सेल से विनोद कुमार को सिंगरामऊ का थानेदार बनाया है , विजय प्रताप को महराजगंज की कमान मिली है , महराजगंज के थानाध्यक्ष अगंद तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है , अश्वनी दुबे को पुलिस लाइन से मीडिया सेल में तैनात किया गया है ।
 
	    	 
                                












