Sankalp savera अब सभी दुकाने सुबह प्रातः 10बजे से रात 8बजे तक खुलेंगी
व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभानसिंहइंदु ने बताया कि जिलाधिकारी #दिनेशकुमारसिंह ने व्यापारमंडल की लम्बित मांगो व पान व्यापारियों की रोजगार को देखते हुए ज़िले में पानकीदुकान खोलने के आदेश दिए है,पान व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा तथा ग्राहक पान दुकान पर नही खायेगा पैक कराकर ले जाएगा।
दुकाने खुलने व बन्द होने के सारिणी में परिवर्तन करते हुए प्रातः 9 बजे सेरात 8 बजे तक व्यवसाय करने का आदेश जारी किया है।
प्रतिदिन दुकाने खोलने के निवेदन पर जिलाधिकारी महोदय ने कहाकि कोरोना से बचाव के सभी उपाय मास्क,सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन व्यापारी करेंगे व ग्राहकों को भी जागरूक करेंगे तो जांचोपरांत प्रतिदिन दुकाने खुलने का आदेश करूँगा।
श्री इंदु सिंह ने जनपद के समस्त व्यापारियों से समस्त उपायों का पालन करने के निर्देश दिए है।
व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय से वार्ता के समय प्रांतीय मंत्री श्री #शकील_अहमद भी उपस्थित रहे












