SANKALP SAVERA नौपेड़वां,जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भुगंज में प्राचीन इतिहासिक साईनाथ महादेव मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। मंदिर में जलाभिषेक नहीं किया जा रहा था। श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन करने के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कर रहे थे। सुबह काफी भीड़ होने के कारण मंदिर के मुख्य द्वार बंद कर दिये गये थे।श्रृद्धालु बाहर से दर्शन कर रहे थे। कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए मंदिर परिसर में भीड़ न लगने के लिए दुकानें हटवा दिए गए थे। सुबह से ही उ० नि० आर डी यादव, हे०का० महेश सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा, विवेक कुमार यादव, राजकुमार वर्मा साथ में महिला का० होमगार्ड के साथ श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मंदिर में दर्शन करवा रहे थे। बीच-बीच में थाना अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते रहे। और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मंदिर पुजारीन श्रीमती माला शुक्ला अध्यक्ष प्रबंधक ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किये गये है। श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है।












