sankalpsaveraजौनपुर ।
प्रोआर0 एन0 त्रिपाठी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त होने पर पर तदर्थ शिक्षको का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व पर उनके आवास पर पहुच कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ,तिलक राज सिंह ने कहा कि डॉ 0 आर 0एन0 तिवारी के चयन से पूरा जनपद आज गौरवान्वित है ।स्वागत करने में पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष प0 रामदयाल द्विवेदी ,तदर्थ शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह आदि उपस्थित रहे।












