sankalp savera गुरु पूर्णिमा पर गुरू का हुआ पूजन बिन गुरु ज्ञान कहां से हुई पूजा पाव दिखे सब कोई 5 जुलाई शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में पंडित सीताराम शरण जी महाराज के आश्रम पर बड़े ही उल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया जिसमें आजमगढ़ सुल्तानपुर गाजीपुर वह जौनपुर के गरीब 50 शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर मंत्र लिया वह सभी के लिए महाराज जी का आश्रम पर भोजन का भी इंतजाम किया गया था सभी शिष्यों ने भोजन ग्रहण किया मगरू के पांव छू कर भव्य आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर गोपाल जी प्रमोद मोदनवाल विकास मोदनवाल घनश्याम गौरव तिवारी सुरेंद्र गिरी गणेश गुप़्ता आदि लोग शामिल हुए












