संकल्प सवेरा। जौनपुर-मुख्तार अंसारी के नाम पर जिले में मछली का व्यापार कर मछली व्यापारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले में लगभग 25-20 साल से मछली का व्यापार कर रहे व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक ट्रक सहित 2 आरोपी जिनके पास से 12 लाख रुपये का मछली और कुछ प्रतिबंधित मछली को लिया कब्जे में,पुलिस ने जिले के अति व्यस्तम इलाके में आरोपी बना रहा था एक शॉपिंग मॉल और एक आवासीय मकान,पुलिस इनके आय के श्रोतों को खंगाल रही है,सीटी कोतवाली का मामला।












