कानपुर में हुई पुलिस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद मुख्यालय के जेसीज चैराहे पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सरकार का पुतला फूंका। डॉ लक्ष्मीकांत यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की संरक्षण में कानपुर में हुई पुलिस जवानों की हत्या बहुत दुःखद है श्री यादव ने कहा कि सरकार को मृतक परिवार को एक करोड़ तथा घायलों को पचास लाख का आर्थिक सहयोग करना चाहिये।वही उपस्थित संगठन के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है पूरे प्रदेश में गुंडा राज कायम हो चुका है जब जनता के रखवालो पुलिस वालों के साथ ऐसी घटना हो रही है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।
इस मौके पर लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष अवनीश यादव, जिला उपाध्यक्ष सपा प्रभाकर मौर्य, जिलाउपाध्यक्ष व जिला सचिव आनन्द गुप्ता, अम्बिकेश यादव व विधानसभा अध्यक्ष सदर रमेश मौर्य के साथ साथ प्रदीप बाबा,सास्वत जायसवाल उपस्थित रहें।
 
	    	 
                                












