जौनपुर_ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने श्री आरएन त्रिपाठी को लोक सेवा आयोग का सदस्य नामित किया है .श्री त्रिपाठी इसके पहले उच्चतर सेवा आयोग के सदस्य थे .उनकी इस पद पर नियुक्ति से जनपद वासियों में हर्ष का माहौल है. श्री आर् एनत्रिपाठी की छवि जनपद में ईमानदार छवि की रही है .अपने आचरण और व्यवहार के दम पर समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं श्री त्रिपाठी की अब तक स्व लिखित 15 किताबें हैं जिसमें 4 किताबों पर राज्य भाषा सम्मान मिला है. राजस्थान में प्रशासनिक पद पर तैनात रह चुके हैं उनके अंदर 28 पीएचडी धारक हैं ।उनके द्वारा 200 पेपर प्रकाशित हैं जिसमें 50 पेपर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए हैं .श्री आर् एन त्रिपाठी बीएचयू मे एथोलॉजी के हेड भी रह चुके हैं ।लोक सेवा आयोग के सदस्य बनाए जाने पर जनपद वासियों ने महामहिम राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है.