: मुस्कुराहट एक कमाल की
” पहेली ” है।
जितना बताती है, उससे कहीं
ज्यादा छुपाती है।
ठीक वैसे ही
खूबी और खामी
दोनो ही होती है लोगों में…
आप क्या तलाशते हो
यही तो महत्वपूर्ण है…!
“इच्छायें पूरी नही होती है
तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छायें पूरी होती है
तो लोभ बढ़ता है
इसलिए जीवन की हर तरह की परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है ।”
सम्पत्ति केवल रहन सहन का स्तर बदल सकती है।
बुद्धि, नियत और भाग्य नहीं।
प्रेम, सम्मान और अपमान…
ये एक निवेश की तरह हैं, जितना हम दूसरों को देते हैं,
वो हमें अवश्य ब्याज सहित वापस मिलता है।
हम तो खुशियाँ उधार देने का जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है ..
सहारा कोई – कोई ही देता है धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है..
सम्पत्ति केवल रहन सहन का स्तर बदल सकती है।
बुद्धि, नियत और भाग्य नहीं।
प्रेम, सम्मान और अपमान…
ये एक निवेश की तरह हैं, जितना हम दूसरों को देते हैं,
वो हमें अवश्य ब्याज सहित वापस मिलता है।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
अंकित जायसवाल