जौनपुर-अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल का जयन्ती संकल्प दिवस के रूप में जमालापुर कावेश्वर कुटी पर मनाया गया इस जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि अनिल पटेल मण्डल उपाध्यक्ष वाराणसी ने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल खेत में काम करने वाले किसान एवं मजदूर कमेरों के अन्दर राजनीतिक सोच पैदा किया डॉ पटेल झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों को राजनीतिक एवं निडर बनाएं आज कमेरा समाज अपनी आवाज को बुलन्द कर रहे हैं तो यह डॉ सोनेलाल पटेल की देन है उन्होंने यह भी कहा कि आज डॉक्टर साहब हम लोगों के बीच में होते तो देश और प्रदेश की दशा और दिशा दोनों और अच्छी होती डॉक्टर साहब द्वारा किए गए सामाजिक कार्य को हम सभी लोग कभी भुला नहीं पाएंगे जयन्ती समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि डॉ पटेल देश में कृषि आयोग का गठन चाहते थे जो आज तक अधूरा है विश्वास है डॉक्टर पटेल के सिपाही उनके सपनों को पूरा करेंगे और तब जाकर हमारे देश व प्रदेश के किसान खुशहाल हो पाएंगे क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और उन्होंने यह मांग भी किया कि वर्तमान सरकार को चाहिए कि कृषि आयोग का गठन जल्द से जल्द कराकर किसानों के हित के प्रति कुछ अच्छा कार्य करें जयन्ती के दौरान श्यामधारी पटेल,महेंद्र पटेल,अर्जुन पटेल दीपक कश्यप,अरविन्द पटेल, दयाराम पटेल,रोहित पटेल राजेंद्र यादव,हरिद्वार पटेल आदि लोग उपस्थित रहे!