सिरकोनी क्षेत्र के सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज सिरकोनी के प्रांगण में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय,प्रबंधक नंदलाल यादव व सभी लोगों की उपस्थिति में केक काटा गया। फिर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि व कापी पेन देकर पुरस्कृत किया गया और साथ ही पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया और साथ ही लोगों में फल व मिठाई वितरित किया गया।
ईस मौक़े पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आज के परिवेश में जब कोरोना महामारी का रूप ले ली है,आर्थिक स्थिति चरमरा गई है तब देश के योग्य व प्रतिभावान नेतृत्वकतॊ के हाथ में प्रदेश व देश की बागडोर होना ज़रूरी है।

प्रबंधक नंदलाल यादव ने कहा कि जब प्रदेश व देश की बागडोर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों में होगी तभी देश की सीमाएं सुरक्षित होगी तभी देश के ग़रीब,मज़दूर,दलित,पिछड़ों के मान सम्मान व अधिकारों की रक्षा संभव हो सकेगी।और अंत में यादव महासभा जिलाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि भारत की राजनीति में विकेंद्रीकरण और सभी को अवसर देने की उनकी सोच ने भारी संख्या में शिक्षित युवाओं को राजनीति में लाकर देश और समाज की सेवा के लिए जीवन समर्पित करने की प्रेरणा दी है।

उनके इस मिशन में हम सब उनके साथ हैं।और अंत में सभी लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की मंगल कामना की।वह कार्यक्रम में सोशल-डिस्टेंस का पालन किया गया। इस मौक़े पर रामेश्वर निषाद,दयाशंकर सरोज,विनय कुमार,दयाराम यादव,अशोक प्रधान,अजय यादव,हरिहर प्रसाद यादव,राकेश यादव,मनोज यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहेज