जौनपुर: समाजवादी पार्टी की मल्हनी विधानसभा की संगठन की बैठक बुलाई गई थी बैठक का प्रमुख एजेंडा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पत्र को पुरे प्रदेश के हर घर मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये पहुचाना था।
बैठक का नेत्रुत्व करते हुये सपा नेता श्री लकी यादव ने सबसे पहले पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये और अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग हलाकान परेशान है भ्रष्टाचार चरम पर है कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है ऐसे में हम समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ जाती है हम सभी को एकजुट होकर आह्वान पत्र हर घर तक पहुंचाना है यह भी ध्यान रहे कि सोशल डिस्टेंस का पालन जरुर हो।
बैठक मे वरिष्ठ नेता यशवंता यादव,जिला उपाध्यक्ष सोचनराम विश्वकर्मा, राजनाथ यादव,रामयश यादव, रामधारी पाल आर.बी.यादवसहित संगठन के महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।












