आज परतें खुल रही है तो सच सामने आ रहा है।राजीव गांधी फ़ाउंडेशन को 2011 में आतंकवादी ज़ाकिर नाइक ने 50 लाख का चंदा दिया था ।चाइना से सिर्फ़ एक साल में 15 करोड़ तथा 2006 में चीनी दूतावास से 10 लाख चंदा मिला था ।इतना ही नहीं संप्रग सरकर मे प्रधानमंत्री राहत कोस से भी धन लिया गया । उक्त बयान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कही।
 
	    	 
                                












