दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 9,777,889 पुष्ट मामले हैं, जिसमें 493,672 की मौत हो चुकी है, वहीं 4,924,979 लोग ठीक हो चुके हैं.
जेनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से जुड़ी सभी सुविधाएं सबकी पहुंच में हों. इस वायरस की चपेट में सभी लोग आ सकते हैं, ऐसे में इससे निपटने के लिए जरूरी संसाधन सभी के दायरे में हो. ऐसा ना हो कि सिर्फ कुछ लोग ही संसाधनों का लाभ ले सकें.वहीं कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) के संदर्भ में WHO ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सबसे कम समय 5 साल इबोला की वैक्सीन बनाने में लगा था. अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि ‘सामान्य तौर पर वैक्सीन बनाने में 8 से 10 साल लगते हैं, लेकिन हम इस समयावधि को और कम करना चाहते हैं. इबोला की वैक्सीन में पांच साल का वक्त लगा. कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए हमारा लक्ष्य 12 से 18 महीने का है. अगर ऐसा हुआ तो यह अद्भुत होगा.’
सभी के पास हो ट्रीटमेंट का एक्सेस- WHO
WHO ने बयान में कहा कि ‘एक स्टडी से पता चला है कि वैश्विक आबादी के छोटे से हिस्से ने इस बीमारी के खिलाफ इम्यूनिटी हासिल कर ली है. हालांकि इस चेन को ब्रेक करने और वायरस को और अधिक फैलने से रोकने का सिर्फ एक ही तरीका वैक्सीन है’.
संस्था ने कहा कि ‘सभी लोगों पर COVID19 का खतरा है. ऐसे में सभी के पास इसे रोकने, पता लगाने और इलाज करने के लिए सभी साधनों तक पहुंच होनी चाहिए. संसाधनों पर पहुंच सिर्फ उनकी नहीं होनी चाहिए जो इलाज के लिए भुगतान दे सकते हैं.’
दुनिया भर में कोरोना के 9,777,889 मामले
इससे पहले डब्ल्यूएचओ यूरोप कार्यालय ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की जिसमें 11 देशों का नाम लिया गया इसमें स्वीडन, आर्मेनिया, अल्बानिया, कजाखिस्तान और यूक्रेन शामिल हैं. स्वीडन में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, हालांकि कहा जा रहा है कि इसके पीछे जांच की संख्या में बढ़ोतरी है.
अमेरिका के Jhons Hopkins University के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना के 9,777,889 मामले हैं जिसमें 493,672 की मौत हो चुकी है, वहीं 4,924,979 लोग ठीक हो चुके हैं.