लखनऊ 26 जून 2020, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को रेखांकित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपदा को अवसर में बदलने के लिए जो मंत्र दिया था, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उसको साकार कर रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सांसद होने से मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के कल्याण व विकास को लेकर सदैव ही सजग रहे हैं। गरीब रोजगार कल्याण अभियान में उत्तर प्रदेश के 31 जिलों को जोड़ा जाना इसका प्रमाण है। आत्मनिर्भर भारत अभियान का बड़ा लाभार्थी भी उत्तर प्रदेश है। मा. नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने आपदा में जो कार्य किया है, वह अभूतपूर्व है। स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा व रोजगार के मोर्चे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदम पूरी दुनिया के लिए मिसाल हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे खुद रेखांकित करतेे हुए सरकार, संगठन और समाज तीनों को ही विकास की दिशा में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आपदा को अवसर में बदल रही है। 35 लाख से अधिक प्रवासियों की वापसी के बाद भी उत्तर प्रदेश न केवल कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने में सफल रहा है, बल्कि अनलॉक शुरू होने के महीने भर के भीतर ही 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार देकर एक नया कीर्तिमान बनाया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सफलता के आंकड़े, रोजगार के प्रयास व गरीबों, जरूरतमंदों तक पहुंची मदद भाजपा सरकार के प्रति जनविश्वास का प्रतीक है और विपक्ष की ओछी राजनीति का जवाब। उन्होंने कहा कि जब दुनिया निवेश के अवसरों की ओर देख रही है तो मा. नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा निवेश स्थल बन रहा है। पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड के विकास की दिशा बदलने का प्रयास शुरू किया गया है। मा. मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के इन सभी प्रयासों व संभावनाओं की प्रशंसा की है और यहां के सजग जनमानस व कोरोना वॉारियर्स को भी सराहा है। उनकी अपेक्षा के अनुरुप यहां की जनता, सरकार और संगठन उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दो गज की दूरी व मास्क के मानकों का पालन करता रहेगा।












