प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व सम्मानित सदस्य,यूपी लैकफेड की पूर्व डायरेक्टर,कुशल एवं प्रखर जन- नेत्री अर्चना राठौर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश संकट पूर्ण विषम चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है! एक तरफ वैश्विक महामारी करोना तेजी के साथ पैर पसार कर विकराल रूप लेती जा रही है,दूसरी तरफ देश की सरहद पर चीन, पाकिस्तान और नेपाल नापाक इरादों से नापाक हरकतें करने पर आमादा है! बेतहाशा बढ़ते हुए डीजल-पेट्रोल के दाम,अपराध और कमरतोड़ महंगाई ने जन-मानस का जीना मुहाल कर दिया है ! ऐसे में संयम, सावधानी, स्वास्थ, और सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए, व्यक्तिगत- मतभेदों को भुलाकर परस्पर स्नेह, सद्भावना, सहयोग, दृण संकल्प, धीरज एवं धैर्य के साथ एकजुट होकर स्वालंबन की दिशा मे अग्रसित होने का यथा-संभव प्रयास करना और आत्मनिर्भर बनना ही समय की आवश्यकता है!इस समस्याओं के उपलक्ष्य में आज प्रसपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह राठौर जी ने सरोजनीनगर, लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम उपस्थित रही- मोनी सिंह, राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, उपाध्यक्ष अनीता मिश्रा, महासचिव अल्पना बाजपेई, महासचिव कुसुम मिश्रा, सचिव अनुराधा यादव, सदस्य आरडी यादव आदि।
मोनी सिंह राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महिला सभा प्रसपा (लोहिया)












