जौनपुर में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों, नागरिकों में दहशत व्याप्त है, बद से बदतर कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री बनवारी लाल कंछल ने कहाकि कानून व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों व ज़रूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री जी से वार्ता करूँगा।
उन्होंने कहाकि मंडी शुल्क से मंडी के बाहर अनाज व्यापारियों को बड़ी राहत व्यापार मंडल के प्रयास से मिली है,यूज़र टैक्स केवल उन व्यापारियों को मंडी के अंदर देना पड़ेगा जो व्यापारी मंडी द्वारा अधिष्ठापित व्यवसाय के अतिरिक्त दूसरा कोई व्यवसाय यदि करता है तो उसे यूज़र टैक्स देना होगा।
उक्त बातें श्री कंछल ने जौनपुर आगमन पर ज़िला व नगर इकाई के पदाधिकारियों से वार्ता के क्रम में कही है।
उक्त अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री इंद्रभान सिंह इंदु के नेतृत्व में श्री बनवारी लाल कंछल को बूके देकर स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में
ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब, कोषाध्यक्ष श्री उमेश गुप्ता व नगर महामंत्री आलोक रंजन सिन्हा व युवा व्यापारी राघवेंद्र व विकास आदि उपस्थित रहे।












