बरसठी । विकासखंड के पूरेसवा ग्राम सभा में नरेगा द्वारा खुदवाए गए तालाब का उद्धघाटन और वृक्षारोपण गुरुवार को मछलीशहर सांसद वी पी सरोज ने किया गया। विकास खंड के पुरेसवा ग्राम सभा के प्रधानपति अशोक शुक्ला द्वारा नरेगा के तहत तालाब बना जिसका उद्धघाटन और वृक्षारोपण मछलीशहर सांसद वी पी सरोज ने किया । सांसद वी पी सरोज ने कहा कि मानव जीवन में बृक्ष की बहुत उपयोगिता है ये वातावरण में हमें शुद्ध वायु प्रदान करते है। आप जितना ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएंगे उतना ही आपको शुद्ध पर्यावरण मिलेगा। पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए और सबको एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। प्रधानपति अशोक शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उद्धघाटन कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी राजन राय , जेई सुधीर कुमार, सचिव कृष्ण चंद यादव सहित पवन सिंह अध्यापक, संजय सिंह, दिनेश सिंह, आकाश सिंह, संदीप सरोज, अनिल कुमार शुक्ला, इंद्रमणि सिंह मनरेगा मेट, संगम लाल गुप्ता प्रधान बरिगांव, धर्मराज शुक्ला कोटेदार,श्याम शंकर शुक्ला, निजामुद्दीन अंसारी आदि समस्त ग्राम सभा के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।












