मछलीशहर। क्षेत्रीय भाजपा साॅसद बी पी सरोज ने कहा कि भाजपा ने वर्चुअल रैली के जरिए देश और प्रदेश के किसानों और गाँवो की जनता से सीधे सॅवाद स्थापित करके संदेश दिया है कि कितनी भी बड़ी महामारी क्यों न आ जाये लेकिन मानव जीवन लंबे समय तक रूक नहीं सकता है। नाही मानव डरकर घुटने टेक सकता है। कहा कि यह विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली होगी जिसमें पचास लाख से अधिक लोग मोबाइल के जरिए अपने नेताओं को सुनेगे। साॅसद ने अपने मादरडीह गाँव स्धित आवास पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के भाषण को कार्यकर्ताओं सहित सुना। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सन्तोष मिश्रा , ग्राम प्रधान बनवीरपुर छोटेलाल सरोज , प्रधान गोवर्धनपुर रमाशंकर सरोज हरिश्चन्द्र पटेल , रवि विश्वकर्मा मुकेश सरोज सूरज पटेल आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे












