कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए अब सरकार ने एक नया प्लान तैयार किया है.
दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए अब सरकार ने एक नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत दिल्ली के हर घर में नई योजना के तहत जांच की जाएगी. दावा किया जा रहा है कि 6 जुलाई तक दिल्ली के हर घर की कोरोना स्कैनिंग कर ली जाएगी. न्यू कोविड रिसपॉंस प्लान के तहत दिल्ली के सभी जोन के घरों की जांच होनी है. हालांक अरविंद केजरीवाल सरकार का कहना है कि 30 जून तक जांच पूरी कर लेने की तैयारी है. फिर भी अनुमान के मुताबिक 6 जुलाई तक हर घर की स्कैनिंग कर ली जाएगी.
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना वायरस के राज्यवार मामलों की दूसरी सबसे संख्या यहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार को दिल्ली में 3 हजार 947 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जो एक दिन में दर्ज किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.