पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए, शोएब मलिक (Shoaib Malik) का भी हुआ टेस्ट
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम बड़े जोश के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी कर रही थी. ये दौरा बेहद ही अहम है क्योंकि ये कोरोना वायरस के बीच खेला जा रहा है और ये पाकिस्तान की इस महामारी के बाद पहली सीरीज भी है. हालांकि मंगलवार को एक खबर ने पूरे पाकिस्तान और करोड़ों क्रिकेट फैंस को उस वक्त चौंका दिया, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए.पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज हैदर अली को कोरोना हो गया है, रावलपिंडी में इन खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ था जिसमें इन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब इन खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरे पर जाना मुश्किल है.पाकिस्तान के और खिलाड़ी भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो सकते हैं. बता दें सबकी नजर मंगलवार को सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक पर रहेगी. दरअसल शोएब मलिक का भी कोरोना टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आ सकती है.बता दें लॉकडाउन के दौरान सानिया मिर्जा हैदराबाद में रह रही हैं और शोएब मलिक पाकिस्तान में ही हैं. खबरें थी कि शोएब मलिक इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले सानिया मिर्जा से मिलने भारत आएंगे. हालांकि अब उनका भारत आना और इंग्लैंड जाना उनकी कोरोना रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.












