दांतों का दर्द (Toothache) असहनीय होता है, इसमें कुछ खाने-पीने का भी मन नहीं करता. दांत दर्द में आराम के लिए इन पांच घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है.www.sankalpsavera.com
दांतों (Tooth) का दर्द काफी तकलीफदेह होता है कि इससे सिर और आंखों (eyes) में भी दर्द होने लगता है. दांतों में कीड़े लगने तो कभी मसूढ़ों में कोई तकलीफ दांत दर्द का कारण बनती है. दांतों का दर्द असहनीय होता है इसमें कुछ खाने-पीने का भी मन नहीं करता. दांत में दर्द होने पर लोग डॉक्टर (Doctor) को दिखाते हैं, लेकिन ऐसे कई घरेलू उपाय (home remedies) भी हैं, जिनकी मदद से हम दांतों के दर्द को ठीक कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में दांत के दर्द से छुटकारा पाने के लिए 5 घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं. ये पांच उपाय कौन से हैं आइए इनके बारे में जानते हैं…www.sankalpsavera.com
नमक- पानी का कुल्ला
हल्के गरम पानी में नमक डालकर कुल्ला करने से दांत के दर्द में राहत मिलती है. ऐसा करने से दांत और मसूढ़े की सूजन भी जाती रहती है. इस घरेलू उपाय को अपनाने के लिए एक गिलास पानी गर्म कर लें और उसमें एक या डेढ़ चम्मच नमक डालें और उसे अच्छी तरह से मिलाकर कुल्ला करें या फिर माउथवॉश करें.www.sankalpsavera.com
लहसुन औषधीय गुणों से भरपूर लहसुन दांत दर्द और सूजन को कम करने में भी मददगार साबित होता है. दांत दर्द होने पर लहसुन की कली को लेकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं. ऐसा करने से आपको थोड़ी देर में राहत मिलेगी. www.sankalpsavera.com
लौंग
दांतों के दर्द को दूर करने में लौंग का इस्तेमाल काफी किया जाता है, जो फायदेमंद भी है. इसका इस्तेमाल करने के लिए कॉटन पर थोड़ा सा लौंग का तेल लगाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाना होता है. इसके अलावा एक छोटे गिलास पानी में लौंग के तेल की एक बूंद भी डाल सकते हैं और कुल्ला कर सकते हैं.www.sankalpsavera.com
सरसों का तेल
एक चम्मच सरसों के तेल में एक चुटकी नमक डालकर दांतों और मसूढ़ों पर मसाज करें. इससे न सिर्फ दांतों में दर्द से आराम मिलता है बल्कि मसूढ़े भी मजबूत होते हैं.www.sankalpsavera.com
काली मिर्च पाउडर
दांतों में तेज दर्द से आराम के लिए एक चौथाई चम्मच नमक में एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाकर दर्द वाले हिस्से पर लगाने से कुछ ही देर में राहत मिल जाती है (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.SANKALPSAVERA इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
www.sankalpsavera.com












