भारत -चीन के सीमा में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के परिवार को मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को सूर्यपेट का दौरा किया। मंत्रियों जगदीश रेड्डी, वेमुला प्रशांत रेड्डी, सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार के साथ केसीआर दोपहर में सूर्यपेट पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने कर्नल संतोष बाबू के तस्वीर पर फूल चडाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। बाद में, उन्होंने कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी , माता-पिता मंजुला, उपेन्दर, बहन श्रुति को सांत्वना दी। सीएम ने कर्नल संतोष के बच्चों अभिज्ञा, अनिरुद्ध तेजा से बात की। सीएम ने कर्नल संतोष को देश की सुरक्षा के लिए अपना बहुमूल्य जीवन बलिदान करने के लिए सलाम किया। सीएम ने कहा कि वे संतोष बाबू के निधन बहुत दुखी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर समय कर्नल संतोष बाबू के परिवार के लिए खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें किसी चीज की जरूरत हो तो परिवार के सदस्य उनसे संपर्क कर सकते हैं। सीएम ने मंत्री जगदीश रेड्डी से परिवार की देखभाल करने का आग्रह किया। सीएम ने अपने हाथों से ग्रुप वन अफसर दर्जा की नियुक्ति पत्र शहीद संतोष बाबू के पत्नी संतोषी को सौंप दिया है। उन्होंने हैदराबाद के बंजाराहिल्स में 711गजों की स्थल के दस्तावेज भी संतोषी को सौंप दिए। सीएम ने संतोषी को 4 करोड़ रुपये और कर्नल संतोष के माता-पिता को एक करोड़ रुपये का चेक दिया।
राज्यसभा सदस्य जे. संतोष कुमार, बडगुला लिंगैया यादव, विधान परिषद के उपाध्यक्ष नेति विद्यासागर, विधायक ग्यादेरी किशोर, बोल्लम मल्लैया यादव, चिरुमर्ती लिंगय्या, भूपाल रेड्डी, सईदी रेड्डी, जेडपी अध्यक्ष दीपिका युगन्धर, नगरपालिका के चेयरपर्सन अन्नपूर्णम्मा, डीसीसीबी के अध्यक्ष गोंगडी महेन्द्र रेड्डी, टीआरएस पार्टी के महासचिव तेक्केलापल्ली रविंदर राव और अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।












