गभिरन ( जौनपुर) 22 जून
पिलकिछा गांव के गोमती नदी तट पर सेमरहा मजरे में स्थित दुर्गा मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ भीतर घुसे अराजकतत्वों ने देवी की प्रतिमा का एक हाथ तोड़ दिया। वे अपने साथ पीतल का चार घंटा भी उठा ले गये। जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो कर मंदिर पहुँच गए। वहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोषियों को अति शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
गाँव निवासी राजेन्द्र शर्मा ने लगभग तीन दशक पूर्व ग्रामीणो के सहयोग से उक्त मंदिर का निर्माण कराया था। रविवार की शाम पूजा आरती के बाद पुजारी राम अछैबर मंदिर का दरवाजा बंद कर घर चले गए। दूसरे दिन सुबह जब वे मंदिर की सफाई करने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर जाकर देखे तो मूर्ति का दाया हाथ टूटा हुआ था।मंदिर में लगे चार पीतल के घंटे नदारत थे। इसकी सूचना उन्होने ग्रामीणो को दी। घटना में धार्मिक आस्था पर हुई चोट से आक्रोशित होकर गांव के प्रदीप शर्मा, पवन शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, संजय निषाद, गौरव यादव, बिपिन शर्मा सहित दर्जनो लोग मंदिर पर जमा हो गये। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहां पहुँची पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।












