खण्ड विकास मुंगरा बादशाहपुर के सभागार में एक दिवसीय तहसील स्तरीय शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा। कार्यक्रम के अंत में सीडीओ ने विकास खंड परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सोमवार को अपरान्ह खण्ड विकास मुंगराबादशाहपुर के सभागार में तहसील स्तरीय स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी और आत्म निर्भर बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर अनुपम शुक्ल ने कहा कि महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने हेतु बुनाई, कढ़ाई, और सिलाई का रोजगार सुलभ कराया जायेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रशिक्षण पाने के बाद समूह की महिलाएं ग्राम सभाओं की अन्य बेरोजगार महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ने का काम करेंगी। श्री शुक्ल ने मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जोर देकर कहा कि महिलाओं को रोजगार परक बनाने हेतु अब उन्हीं से स्कूल के छात्र छात्रओं का ड्रेस भी सिलवाया जाएगा। इस शिविर में बोलते हुए जिला विकास अधिकारी दयाराम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से महिलाएं आत्म निर्भर होगी। उनकी आर्थिक समस्या समाप्त होने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी मुंगरा बादशाहपुर पीयूष सिंह ने आए हुए सभी गणमान्य जनो के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर मिश्रा और संचालन पीयूष कुमार सिंह ने किया। शिविर में मुंगरा बादशाहपुर, सुजानगंज और मछलीशहर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सीडीओ अनुपम शुक्ल ने विकास खंड परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में बीडीओ मछलीशहर राजन राय, बीडीओ सुजानगंज नितिन कुमार, बीडीओ मुंगराबादशाहपुर पीयूष सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगरा बादशाहपुर जवाहर लाल यादव, एबीएसए मछलीशहर, एबीएसए सुजानगंज, डीसी इंडस्ट्री साहब सरण, एनआरएलएम की टीम, जे ई एमआई राजेश सिंह, जे ई आरएस राहुल सिंह, रमेश पाठक , दिनेश सिंह, सुरेन्द्र नाथ, एवं अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।












