दौसा. एडवोकेट अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले की तह तक पहुंचने के बाद यह पूरा केस हनी ट्रैप (Honey trap) का निकला है. पुलिस ने एडवोकेट को छुड़ाकर फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) भी कर लिया है. पुलिस हनी ट्रैप में फंसाने वाली लड़की सहित 2 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. एडवोकेट के सकुशल घर लौट आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.
पुलिस के अनुसार, दौसा शहर के जावरा का बास में रहने वाले एडवोकेट रमेश सैनी शुक्रवार को कोर्ट जाने की बात कहकर घर से निकले थे. उसी दिन दोपहर बाद 3 बजे रमेश सैनी के फोन से ही कुछ लोगों ने उनको बंधक बनाए जाने की सूचना देते हुए 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी. सूचना पर परिजन मौके पर भी पहुंचे, लेकिन वहां रमेश सैनी नहीं मिले. इस पर परिजनों ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया. उसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू करते हुए तीन टीमें गंगापुर, सपोटरा और हिंडौन भेजी.
लड़की ने अधिवक्ता को लालसोट कोर्ट बुलाया
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मीना ने बताया कि पुलिस ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद अपहृत एडवोकेट रमेश सैनी को छुड़ा लिया है. वहीं, 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी निरंजन गुर्जर को भी अरेस्ट कर लिया है. आरोपी एक लड़की के साथ मिलकर हनीट्रैप की एक गैंग चलाता है. उसी लड़की ने शुक्रवार को एडवोकेट को काम होने की बात कहकर लालसोट कोर्ट में बुलाया था. उसके बाद प्रेमजाल में फंसा कर एडवोकेट को गंगापुर ले गई. वहां पर हनीट्रैप गिरोह के सभी बदमाशों ने एडवोकेट को बंधक बना लिया और 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दी. पुलिस आरोपी लड़की सहित अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.