मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । स्थानीय न्याय पंचायत संसाधन केंद्र गरियांव में उत्तर प्रदेश शाशन के मिशन प्रेरणा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में “मेरी उड़ान “प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता व कहानी लेखन प्रतियोगिता में लगभग 230 छात्र छात्रओं ने मुंह पर मास्क पहन कर सोशल दिस्टेंसिंग और हांथो को सेनेटाइज कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता हेतु छात्रों में बहुत उत्साह दिखाई दिया और कुछ अभिभावक स्कूल भी आ गए। इस अवसर पर कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन भी करवाया प्रतियोगिता की सूचिता हेतु लल्लन सिंह (सचिव) को निरीक्षणकर्ता बनाया गया । न्याय पंचायत समन्यवयक संजय कुमार मिश्र ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत समस्त स्कूलों में ई- पाठशाला प्रतिदिन चल रही है। बच्चे छुट्टियों में भी शिक्षण कार्य कर रहे है। जिससे अभिभावक व छात्र संतुष्ट है।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष शिवकुमारी मौर्य, सप्पू, हासमी ,सभाजीत गौतम व शिक्षक संजय मिश्र, अरविंद तिवारी, शीतला प्रसाद, अनारा देवी आदि मौजूद रहे।