जौनपुर।शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया,जिसका सजीव प्रसारण नगर के मियांपुर स्थित सीएससी अकेडमी केंद्र साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के परिसर में करके लोगों को जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम का प्रसारण जिले के लगभग दो सौ सीएससी केंद्र पर किया गया,जिससे हजारो लोगो ने सजीव प्रसारण देखा।
प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित इस योजना के तहत देश के चयनित जिलों में कम-से-कम 25 हजार श्रमिकों को 125 दिनों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसका लाभ लॉकडाउन में लौटे उन प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा जिनके नाम राज्य सरकार की सूची में दर्ज हैं। इन सभी श्रमिकों को ग्रामीण विकास, पेयजल एवं आपूर्ति आदि विभागों में संचालित 25 योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से काम दिया जाएगा।
जनपद में प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को सभी सीएससी केंद्रों पर सोशल डिस्टेन्स के साथ सफलतापूर्वक करवाने में जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह व विजय गुलशन पांडेय तथा जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह का विशेष योगदान रहा।