हमले से एक युवक गायब, बाइक तोङी तनाव
सरायख्वाजा के हसनपुर गाव के पास हुई घटना
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी नहर के पास ने आधा दर्जन दबंगों ने बाइक सवार युवकों पर हमला किया। जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हैं और एक गायब हो गया है। एक बाईक तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है। घायलों को हालत गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हसनपुर गांव निवासी रिंकू विन्द , सभाराज , हवलदार बाइक से घर लौट रहे थे।रात दस बजे जैसे ही घर के नजदीक नहर पर नटाना पोखरी के पास पहुंचे ।उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन दंबगो ने घेर कर उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमले कर दिए ।जिसमें 45 वर्षीय सभाराज , 25 वर्षीय रिंकू गम्भीर रूप से घायल हो गए।लोगों उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हमले में 20 वर्षीय हवलदार जान बचाने के लिए भागा। लेकिन वह अभी तक लापता हो गया। दबंगों ने इसके बाद घायल युवको की बाइक को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। गुरुवार को जानकारी होने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। यह घटना कुछ पहले काफरपुर मे हुई जानलेवा मारपीट से भी जोङकर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें दो पक्षों का जमीनी विवाद है ।नाले में मिट्टी उठाने का कार्य चल रहा था ।जिसे लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई थी । ।इसके बाद रात में एक पक्ष ने घटना को अंजाम दिया।












