जौनपुर।प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना सच करने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आस पास बन रहे लोकल समानो की खरीद को बढ़ावा दें, शहरी आजीविका केंद्र द्वारा महिलाओं को मास्क निर्माण और बिक्री के द्वारा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना निश्चित ही सराहनीय है।उक्त बातें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता पीएमजी कामर्स के प्रतीक सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज जो प्रवासी बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुये वापस लौट कर आये हैं, पुनः इन्हें अपना घर छोड़कर ना जाना पड़े,इसके लिये जरूरी है कि इन्हें गृहजनपद में ही काम मिले।हम सब मिलकर इनके बनाये समानो को खरीदे और इन्हें रोजगार दिलाएं। उन्होंने 250 मास्क केरारवीर महिला स्वयं सहायता समूह से खरीदा।इस मौके पर डूडा की सीओ उषा राय, सीएलसी संचालक संस्था उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक उपस्थित रहे।












