युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना योद्धाओ के सम्मान के क्रम में शाही अटाला मस्जिद व शकरमण्डी क्षेत्र के सफाईकार्मियों व पुलिसकर्मियों का माला पहनाकर व मास्क,साबुन देकर सम्मान किया।युवाध्यक्ष अरुण शुक्ल के नेतृत्व में शहर कोतवाल पवन उपाध्याय को माला पहनाकर व मास्क/साबुन की किट प्रदान की।
सम्मान करते हुए उन्होंने कहाकि कोरोना से सुरक्षित रहने व रखने के लिए साफ सफाई व मास्क का उपयोग करना आवश्यक है,पूरे लॉक डाउन के कोरोनकाल और अब तक जिस तरह से सफाईकर्मियों व पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था दी है वे सम्मान के पात्र है।
इस अवसर पर सन जोन्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह,अनिल त्रिपाठी, दीपक जयसवाल,शाहनवाज, उदय सिंह,मनोज डब्बू, सात्विक सिंह कौशिक,विशाल मौर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे।












