जौनपुर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह जून 2020 के द्वितीय चक्र में दिनांक-20 से लेकर 30 जून, 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों कार्डधारकों को चावल की अनुमन्यता 05 किग्रा0 प्रति यूनिट के अनुसार एवं चने की अनुमन्यता 01 किग्रा0 प्रति कार्ड की होगी और इस चावल/चने का कोई मूल्य उपभोक्ता से नहीं लिया जायेगा। द्वितीय चक्र के वितरण की अन्तिम तिथि 30 जून 2020 होगी जो कि प्रॉक्सी वितरण की भी तिथि होगी। इसी प्रकार आत्म निर्भर भारत योजना के अन्तर्गत चिन्हांकित असहाय प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी परिवारों को अस्थायी राशनकार्ड पर 03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा चावल का वितरण प्रति यूनिट की दर से व 01 किग्रा0 चना प्रति कार्ड/परिवार को निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाईजर/साबुन/पानी रखा जाए और हस्तप्रक्षालन के उपरान्त ही ई-पॉस मशीन का प्रयोग किया जायेगा और उचित दर दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू करते हुये सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जायेगा और उचित दर दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू करते हुये सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जायेगा। साथ ही कार्डधारक मास्क अथवा तौलिया का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए मुॅह को ढ़के रहेगे।












