॥ सुशासन के 3 वर्ष॥
आज दिनाँक 14/06/2020 कों केराकत के विधायक दिनेश चौधरी जी ने भाजपा संगठन द्वारा “परिवार सम्पर्क अभियान” के अपने विधानसभा केराकत के पांचों मण्डल मे आने वाले चयनित एक,एक बूथ पे जाकर के लोगों कों पत्रक बांटकर सरकार के द्वारा जनहित मे संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं कों विस्तार से समझाए ।उनके साथ मण्डल के अध्यक्ष सहित तमाम देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे॥यह जानकारी उनके मीडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू ने दी।











