दो बाइक पर सवार थे पांच असलहाबंद बदमाश
लूट के बाद फायरिंग कर भागे
लूट का मामला चोरी में दर्ज
शाहगंज /जौनपुर
मैयत से मिट्टी दे घर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को बदमाशों ने असलहा सटा हीरो डीलक्स बाइक, दो मोबाइल व तीन हजार रुपये नगद लूट कर फरार हो गए। बताते हैं कि बदमाशों ने जाते जाते फायरिंग भी किया।
खुटहन थाना क्षेत्र निवासी अकरम अपने चचेरे भाई सलीम के साथ आजमगढ़ जनपद के माहुल निवासी एक रिश्तेदार के मौत पर मिट्टी देने गये थे। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के निजमापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आये दो बाइक पर पांच बदमाशों ने ओवर टेक कर गाड़ी रोक लिया। कट्टा सटा दोनों का मोबाइल छिना व जेब में रखा तीन हजार रुपये भी निकाल लिया। जाते जाते भुक्तभोगी की हीरो डीलक्स बाइक संख्या UP 62 BC 0776 भी लूट शाहगंज की ओर भाग निकले। भुक्तभोगी ने बगल स्थित पेट्रोल पंप से फोन ले पुलिस को सूचना दी। मौके पर 112 नम्बर पुलिस के साथ ही कोतवाली निरीक्षक भी पहुचें। वहीं मामले की जानकारी पर सीओ ने भी भुक्तभोगी को साथ ले खोजबीन किया। फिलहाल चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया।