जौनपुर ।सरायख्वाजा के भदेठी गाव के दलित बस्ती में हुए मारपीट व आगजनी के हालात को जानने व पीड़ितों से मिलने लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव पहुंचे। दलित बस्ती के पीड़ितों से मिले और उनकी हालात व घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। आरोपियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
सासंद श्याम सिंह यादव ने कहा कि दलितों के साथ अन्याय हुआ है।पीडितों की हर संभव मदद की जायेगी।वही दूसरी ओर अल्पसंख्यक बेगुनाह लोगों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।बीजेपी की निती है लोगो को लङाओ और तंग करो दिखाओ जिससे लोग भयभीत होकर उनके पाले में आये।लोग भेदभाव निकाल कर ठंडे दिमाग से सोचे सबकुछ समझ आयेगा।समाज की तरक्की के लिए हर वर्ग को मिलजुलकर रहने की जरूरत है। भारतीय संस्कृति आपकी श्रद्धा प्रेम का प्रतीक है। लेकिन कुछ लोग स्वार्थ की राजनीतिक स्वार्थ की रोटी सेकने के लिए आपस में लड़ा देते हैं। मानव जीवन में अमन-चैन सुख शांति ही ठीक रहेगी। इसलिए लङा न जाए तो बेहतर होगा। इस अवसर पर रणन्जय सिंह, जय सिंह, वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे ।
वहीं दूसरी ओर कादीपुर के भाजपा विधायक राजेश गौतम व अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष संजय सरोज पहुंचे। पीड़ितों से मिले। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ बहुत गलत हुआ , आरोपी बच नहीं पायेंगे। उनके साथ कठोर कार्रवाई कर दी गई है। उन्होंने कहते हुए तनाव को और हवा दे दिया कि बस्ती के आसपास के कब्रिस्तान को खारिज करवाया जायेगा।
और भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
पांचवें दिन भी नहीं खुला भदेठी बाजार
जौनपुर ।भदेठी बाजार अग्निकांड की घटना के चलते भदेठी बाजार पूरी तरह से दुकानदारों ने बंद कर दिया। दहशत के चलते लोग पलायन कर गए ।पांचवें दिन शनिवार को भी दुकानें नहीं खुली है। जबकि पुलिस ने दुकान खोलने की हरी झंडी दे दी।
पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा और पुलिस पीएसी चक्क्मण करती रही ।वहां पीएसी और पुलिस वालों का कहना है की खाने पीने की समस्या बनी रहती है दुकान खुलती तो समस्या नहीं रहती।
भदेठी के युवक की लोगों ने बाईक तोड़ी
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव निवासी बेलाल अहमद अपनी बाइक से शुक्रवार की शाम 7 बजे घर से निकलकर खेतासराय की ओर जा रहा था। जैसे ही वह राजभर वस्ती के पास पहुंचा। वहां खड़े राजभर बस्ती के दर्जनों युवकों ने उसे घेर लिया और मारने पीटने लगे। जिसके बाद किसी तरह जान बचाकर भागा। लेकिन लोगों ने उसकी हीरो होंडा पैशन बाइक तोड़ दी ।जिससे गांव में एक बार फिर तनाव को हवा मिल गयी है। हालांकि पुलिस की तैनाती के चलते लोग घरों में दुबके हैं ।
वायरल वीडियो का सच जानने पहुची खुफिया एजेंसी
जौनपुर। सरायख्वाजा के भदोही गांव में हुए आगजनी मारपीट की घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों के अनुसार जिसका सच जाने के लिए खुफिया एजेंसी के लोग आए हुए थे और मामले की छानबीन करने में कर चले गए। जिससे लोग युवाओं से बात करने का प्रयास किया। लेकिन काफी लोग मौके से खिसक लिए।