जौनपुर: जनपद की सबसे अग्रणी एवं संग्रहणीय पत्रिका ‘व्यंग्य तरंग’ परिवार के दीर्घकालिक अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति अशोक सिंह ने उनको सम्मानित किया।इस अवसर पर अशोक सिंह ने कहा कि प्रमुख पत्रिकाओं में शुमार व्यंग्य तरंग जैसी पत्रिका का 33 वर्ष तक निरंतर अध्यक्ष बने रहना अपने आप में एक उपलब्धि है। इसके लिए राकेश श्रीवास्तव बधाई के पात्र हैं।आज उनकी सेवा निवृत्ति के बाद उन्हें विदाई देते हुए यह परिवार भले ही भावुक हो लेकिन आशा है कि राकेश जी के अनुभव का लाभ इस पत्रिका परिवार को आगे भी मिलता रहेगा। इस अवसर पर व्यंग्य तरंग के संपादक सरोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।