सिकरारा के परिषदीय शिक्षकों ने शिक्षण कार्यों को सुचारू रूप से घर-घर तक पहुँचाने हेतु सम्पर्क किया।
ग्राम बढ़ौली अहीरान व डीहजहानिया में अपने घर लौटे लोगों ने प्रण किया है कि वे अपने गाँव के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली अहीरान के प्रधानाध्यापक राजीव उपाध्याय और कम्पोजिट विद्यालय दीह जहानिया के शिक्षकों ने ग्राम के युवाओं से निवेदन किया कि वे अपने कौशल को गाँव के बच्चों में साझा करें। इसके लिए स्वदेश दल का गठन किया गया जिसमें गाँव के युवाओं को जोड़ा गया है। ये बच्चों को दीक्षा एप्प, यूट्यूब, मिशन प्रेरणा वीडियो, दूरदर्शन, रेडियो के माध्यम से शिक्षण कार्य सुनिश्चित करेंगे। युवाओं ने बच्चों व ग्रामवासियों को मोबाइल रिपेयर, इलेक्ट्रीशियन जैसे तकनीकी ज्ञान भी साझा करेंगे।
सिकरारा के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने अभिभावकों को गूगल मीट व दीक्षा एप्प के बारे में बताया, ताकि बच्चों का शिक्षण कार्य बाधित न हों। इन्होंने सीधा संवाद स्थापित किया और युवाओं के हौसले को सलाम किया।
इस अभियान में महती भूमिका निभा रहे गूगल मीट से जुड़े प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व शिवम सिंह ने समुदाय के साथ के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही। अभिभावकों ने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वे सभी बच्चों को एक जगह इक्कठा करके शिक्षा देंगे।
सिकरारा ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने के सपने को साकार करने के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय डीहजहानियां के शिक्षकों ने अपने विद्यालयों के अलग-अलग मजरें में जाकर बच्चों को आन लाइन शिक्षण के प्रति जागरूक किया। सभी शिक्षक अपने निर्धारित किये गांवों में उपस्थित होकर गूगल मीट ऐप से जुड़े तथा प्रधानाध्यापिका अमरावती व सुषमा सिंह ने अभिभावकों को संबोधित किया।
अभिभावकों को व लाक डाउन में अपने घरों को आये विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले नवयुवक को विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षण से जोड़े रखने के लिए व उनके अधिगम में वृद्धि करने के लिए विकास क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव जिलाध्यक्ष अमित सिंह नवाचारी शिक्षक शिवम सिंह व ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने लोगों से बातचीत की तथा उनसे अध्यापकों द्वारा कराये जा रहे आन लाइन शिक्षण की जानकारी प्राप्त की।
इन्होंने गूगल मीट से जुड़ी डॉ गायत्री मौर्या (स.अ.) जो कोठीयातारा ग्राम में अभिभावकों व बच्चों के संपर्क में अधिकारी से बात कराई और वहां पर उपस्थित कक्षा ९ के एक बालक स्वतंत्र ने बताया कि वे यहां आस पास के १५-२० छोटे बच्चों को पढ़ाता है।
सीठापुर क्षेत्र में अभिभावकों व बच्चों के बीच उपस्थित संगीता मौर्या (स.अ.) ने छोटे-छोटे बच्चों से बात कराई । कुछ बच्चों ने सर को A,B,C,D,…. गिनती व पहाड़ा सुनाया। राज ने सर को 21,22 का भी पहाड़ा सुनाया। राजीव यादव जी ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए वादा किया कि लाकडाउन खत्म होते ही मैं आप सभी से मिलूंगा।
ग्राम सभा डीहजहानियां में उपस्थित दीपक यादव (अनुदेशक) के माध्यम से सर ने हमारे विद्यालय के SMC सदस्य संजय अस्थाना से वार्ता के क्रम में उनके द्वारा विद्यालय के लिए किये गये कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय को जिले का पहला प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए वादा भी लिया। संजय अस्थाना ने वादा को कबूल करते हुए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
इसी क्रम में बाहरपुर ग्राम में उपस्थित गायत्री श्रीवास्तव (स.अ.)व शिक्षक संकुल प्रभारी,न्याय पंचायत लखौवां से वार्ता के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि दो बालिकाएं दीपा और स्वाति जो अभी हाईस्कूल व इंटर कॉलेज की छात्रा हैं अपने पास पड़ोस के लगभग 25 बच्चों को रोज दोपहर में पढ़ाने का कार्य कर रही हैं और व्हाटसप ग्रुप में अध्यापकों द्वारा दिये जा रहें कार्यों को कराकर उसको व्हाटसप ग्रुप में प्रेषित करने में सहयोग प्रदान कर रहीं हैं। इसकी जानकारी सर को छात्राओं से मिली तो सर ने कहा की हमें आप जैसे ही बेटियों की जरूरत हैं जो गृहकार्य को करते हुए बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहीं हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों देविका रानी , लीलावती सिंह, रमेश कुमार यादव, रीता यादव, वंदना सिंह,शिल्पी यादव, सरिता विश्वकर्मा और राजीव कुमार को इस कार्य मे सक्रिय सहभागिता के लिए बधाई दी तथा प्रेरक विद्यालय के सभी मापदंडों को पूरा करने का मार्गदर्शन भी दिया।